मतदान के लिए लगी लंबी कतारें

DainikBhaskar 2019-05-19

Views 343

इंदौर. इंदौर लोकसभा सीट पर मतदान रविवार सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया है। कई केन्द्रों में ईवीएम में खराबी आने के मतदान प्रारंभ होने में कुछ विलंब हुआ। मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केन्द्राें के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पूरे जिले में 2881 ईवीएम में से 27 ईवीएम बदली गई। जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान 150 ईवीएम बदली गई थी। दोपहर 1 बजे तक इंदौर में 38 फीसदी मतदान हो चुका था।





इंदौर सीट पर 23 लाख 50 हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। यहां पुरुष मतदाता 12 लाख आठ हजार 418, महिला 11 लाख 41 हजार 982 और थर्ड जेंडर 180 हैं। इंदौर सीट पर 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इंदौर में में 2 हजार 575 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इंदौर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी और भाजपा के शंकर लालवानी के मध्य है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS