गोरखपुर/वाराणसी. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कई जगहों से मतदान बहिष्कार के मामले सामने आए हैं। वाराणसी में सड़क निर्माण न होने से माधोपुर गांव के लोगों ने मतदान करने से इंकार कर दिया। इस बाबत गांव में बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं। वहीं, गोरखपुर में कैंपियरगंज विधान सभा के बूथ संख्या 1046 पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी तरह कुशीनगर में चीनी मिल बंद होने से नाराज गन्ना किसानों ने मतदान का बहिष्कार किया। बहिष्कार की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की, लेकिन अफसरों को सफलता नहीं मिली है।