19 मई की शाम 5 बजे देश की सियासत की तकदीर ईवीएम में बंद हो जाएगी. 23 मई की सुबह नतीजे आने से पहले तक आशाओं और आशंकाओं के बीच एक सवाल बाकी रहेगा कि अब कि बार किसकी सरकार बनेगी. इन्हीं सवालों का सटीक जवाब देने के लिए न्यूज़ 18-Ipsos ने एक एग्जिट पोल किया है. 19 मई को आखिरी चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही शाम 5 बजे से आप न्यूज़ 18 पर ये एग्ज़िट पोल देख सकते हैं. आखिर इस एग्ज़िट पोल के सबसे सटीक होने की सबसे बड़ी वजह क्या है? आइए सुनते हैं इस एग्ज़िट पोल को लेकर जानकारों की राय क्या कहती है.