Team India have been labelled as one of the favourites to win the World Cup crown in England and Wales. The Men in Blue have an envious top order in One-Day cricket while boasting a lethal bowling attack. Many experts feel the variety in India’s squad makes them a team to look out for at the World Cup. All the teams will be wary of the threat provided by India’s top-three, who have been in exceptional form for the past four years.
पिछले 4 साल से कोहली-रोहित-धवन पर निर्भर भारत, ये आंकड़े हैं गवाह, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप के बाद भारत ने जो 86 वनडे मैच खेले उनमें उसकी बल्लेबाजी शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों मुख्य रूप से रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के इर्द-गिर्द घूमती रही और ब्रिटेन में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ में भी भारतीय नैया पार लगाने की मुख्य जिम्मेदारी इन तीनों पर ही रहेगी ।
#WorldCup2019, ViratKohli #RohitSharma #ShikharDhawan