गुजरात में जन्मा दो सिर वाला बच्चा, वीडियो में देखिए..दोनों मुंह अलग-अलग पीते हैं दूध

Views 240

'Miracle' Baby with two heads born in india, Watch video

जामनगर। गुजरात में एक गर्भवती पर कुदरत ने कुछ अलग ही करिश्मा कर दिया। जिसके बारे में जानकर हर कोई अचंभा करेगा। आप सोचेंगे कि धरती पर ऐसे भी इंसान जन्म ले लेते हैं! यहां जामनगर में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है, जिसके अलग-अलग सिर यानी मुंह हैं। बाकी पूरा शरीर इंसानों जैसा ही है। बच्चे के दोनों मुंह दूध पीते हैं और अलग-अलग रोते भी हैं। जी. जी. अस्पताल के गायनेक विभाग में महिला को यह बच्चा हुआ तो डॉक्टर ताज्जुब करने लगे। ऐसा बच्चा पैदा होने के बाद सबको को एक चिंता भी सताने लगी, वे कुदरत से उसकी सलामती की दुआ मांगने लगे।

Share This Video


Download

  
Report form