The International Cricket Council has released star studded list of Commentators for 2019 World Cup, starting May 30th in United Kingdom. 3 Indian Commentators including former captain Sourav Ganguly, are part of 24 member commentator's list of the ICC TV. Harsha Bhogle and Sanjay Manjrekar are the two other Indian Commentators in the list.
वर्ल्ड कप 2019 को लेकर आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है । सौरभ गांगूली का नाम 3 भारतीयों समेत कमेंटेटर्स लिस्ट में शामिल कर लिया गया है । इस लिस्ट में संजय मांजरेकर के साथ ही हर्षा भोगले का नाम भी शामिल है । बता दें कि आईसीसी ने कमेंटटर्स की लिस्ट जारी की थी और उसी के मुताबिक ये बात सामने आई है कि सौरभ गांगूली का इस लिस्ट में नाम शामिल है ।
#Worldcup2019 #Souravganguly #Commentator