जयपुर जिले के शाहपुरा थाना इलाके के दिल्ली जयपुर हाईवे पर तेज़ रफ्तार में आ रहे ट्रक के पलटने से उसमें अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ट्रक धू-धू कर जलने लगा. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक बेकाबू होकर सर्विस रोड पर जाकर पलट गया और फिर घर्षण के कारण से आग लग गई. ट्रक मार्बल से भरा हुआ था जो जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था. हालांकि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान न होने की खबर है.