shocking road accident caught on camera
नोएडा। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत एक स्कूटी सवार युवक पर सटीक दिखाई दी। स्कूटी सवार युवक को कार ने सीधी टक्कर मारी, इस हादसे में स्कूटी सवार युवक टक्कर लगने के बाद कई फीट ऊपर उछल कर दूर जा गिरा। गनीमत रही कि उसे अधिक चोट नहीं आई।
दरअसल, यह मामला गैलेक्सी वेगा अपार्टमेंट का है। ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड पर स्थित इस सोसाइटी में रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में स्कूटी सवार युवक अपनी स्कूटी लेकर सोसाइटी के बेसमेंट में बनी पार्किंग से बाहर आता दिख रहा है, तभी अचानक से एक कार आती है और इस स्कूटी सवार युवक को सीधी टक्कर मार देती है।