लुधियाना. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार पर पंजाब आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को ट्रैक्टर का स्टेयरिंग थामे नजर आए। उनके साथ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी की प्रभारी आशा कुमारी बैठे थे। दरअसल राहुल आज फरीदकोट के बरगाड़ी में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। आज के अपने दौरे में वह लुधियाना के दाखां हलके में भी पहुंचे। वहां भी रैली को संबोधित किया। इसी दौरान राहुल ने खुद ट्रैक्टर चलाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में छाई हुई हैं।