आईपीएल का खुमार खत्म हो चुका है अब बारी है आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की, जिसका आगाज 30 मई से इंग्लैंड में हो रहा है. भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप का बड़ा दावेदार माना जा रहा है, लेकिन इस रेस में सबसे आगे इंग्लैंड की टीम है, जो अपने घर पर खेल रही है और मौजूदा दौर में वो वनडे क्रिकेट की नंबर 1 टीम है. इंग्लैंड की टीम को ही भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. इसकी वजह है उसका जबर्दस्त बैटिंग लाइन अप, उसकी गेंदबाजी और गजब की फील्डिंग. इंग्लैंड के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं लेकिन इस टीम में एक ऐसा बल्लेबाज है जो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में नासूर बन सकता है. वो अकेले ही अपने दम पर हारी बाजी को जीत में बदल सकता है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जोस बटलर हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों बटलर टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा हैं.