पेट्रोल पंप मुलाजिम की हत्या व लूट सीसीटीवी में कैद

DainikBhaskar 2019-05-15

Views 320

मोगा. मोगा में मंगलवार को पेट्रोल पंप पर काम कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। यह वारदात ठीक उस वक्त हुई है, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को गिने-चुने पांच दिन बचे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से सभी असलहाधारकों को अपने हथियार थानों या गन हाउस में जमा कराने के निर्देश जारी हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, जिसका हिस्सा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज काे बनाया गया है।



 



मिली जानकारी के अनुसार गांव रोड़े निवासी गुरमीत सिंह (28) कुछ समय से गांव राजेआना स्थित इंडियन ऑयल के बाघापुराना फिलिंग स्टेशन पर काम करता था। मंगलवार दोपहर पौने 1 बजे वह कुर्सी पर बैठा किसी से मोबाइल फोट पर किसी से बात कर रहा था। इतने में एक प्लेटिना बाइक सवार दो युवक एक पैंट व टी-शर्ट में और दूसरा कुर्ते पजामे में था। पैंट-टीशर्ट पहने नकाबपोश ने गुरमीत सिंह कनपटी पर पिस्तौल लगाकर गोली मारी। इसके बाद कुर्ता-पजामा पहने युवक कुर्सी के निकट गया और छाती पर पिस्तौल लगाकर गोलियां मारी। गुरमीत सिंह की मौत हो गई और हत्यारे उसका मोबाइल ले गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS