भारतीय बाजार में बजाज ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल एवेंजर स्ट्रीट 160 को लॉन्च कर दिया है। इसका सीधा मुकाबला सुजुकी इंट्रूडर 155 से होगा।नई अवेंजर सिंगल चैनल एबीएस से लैस है, जिसमें 1604 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। इसका इंजन 147 बीएचपी की शक्ति व 135 एनएम का टॉर्क देता है जिसकीदिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 82,253 रुपये है।देखें इस बाइक में क्या है खास।