इस चीज की खेती से मालामाल हो रहे बाराबंकी के किसान, एक एकड़ से 65 दिन में 3 लाख कमाए

Views 77

farmers earning good profit from watermelon crop

बाराबंकी। पारंपरिक खेती के साथ किसान आधुनिक खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। मेंथा, केला, टमाटर और स्ट्राबेरी के साथ किसानों को अब ताइवानी तरबूज और खरबूजे की खेती काफी भा रही है। कम लागत में ज्यादा मुनाफा होने के चलते जिले में हर साल तरबूज की खेती का क्षेत्रफल बढ़ता जा रहा है। ताइवानी तरबूज की मांग प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में काफी ज्यादा है। जिसके चलते किसानों की तरबूज की फसल हाथों-हाथ बिक जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS