राजस्थान में राजसमंद के आमनेर गांव मे पानी की तलाश करता एक तेंदुआ बस्ती के बीच पंहुच गया. इस दौरान तेंदुए ने गांव मे मौजूद लोगों पर झपट्टा मार दिया. तेंदुए को गांव मे घूमता देख लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. इधर शोरगुल से घबराया तेंदुआ सरकारी स्कूल में घुस गया और धूप बढ़ने के साथ ही छांव तलाशते बरामदे मे जाकर बैठ गया. पुलिस कंट्रोल रुम की सूचना पर राजसमंद से वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और हालात को देखकर उदयपुर से शूटर को बुलवाया गया लेकिन खुले मे बैठे तेंदुए को ट्रैंकूलाईज किया जाना मुश्किल था. ऐसे में रैस्क्यू टीम ने स्कूल के पीछे की खिड़की तोडकर तेंदुए को ट्रैंकूलाईज किया. इसके बाद उसे पिंजरे मे कैद कर मेडीकल ऑबजर्वेशन के लिए भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि पूरी तरह से जांच के बाद अधिकारियों के निर्देश पर तेंदुए को जंगल मे छोड़ा जाएगा.