जोधपुर. पुलिस और बजरी माफियाओं की सांठगांठ इतनी गहरी हो गई है कि डेढ़ साल पहले क्राइम कंट्रोल करने के लिए बने अभय कमांड कंट्रोल सेंटर का उपयोग बदमाशों को पकड़ने के बजाय बजरी के भरे डंपर गुजारने के लिए किया जा रहा है। वहां बैठे कुछ लोग बजरी माफियाओं को सूचना लीक कर रहे हैं। एसीबी ने पुलिस की बजरी माफिया से सांठगांठ और थानों में बंधी के सिस्टम एक्सपोज करने के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर से पिछले एक महीने के सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की चेतक व अन्य गाड़ियों की लोकेशन भी मांगी है।