पश्चिम बंगाल की सियासत में ममता बनर्जी के हैलिकॉप्टर शॉट से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है. ममता सरकार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हैलिकॉप्टर को जादवपुर में उतरने की इजाजत नहीं दी. ममता सरकार के फैसले की वजह से अमित शाह की जादवपुर की रैली को रद्द करना पड़ गया. आखिर क्या वजह है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बीजेपी की लैंडिंग से डर लगता है? आइए सुनते हैं ये पॉडकास्ट और जानते हैं हैलिकॉप्टर को उतरने से रोकने के पीछे दीदी की दादागीरी की वजह क्या है?