जोधपुर में रविवार की देर रात करवड़ बाईपास पर केमिकल से भरा एक टैंकर पलट जाने से टैंकर में आग लग गई. घटना के बाद बाईपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस व दमकलकर्मियों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद शहर की आधा दर्जन दमकल गाडियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. घटना शहर के करवड़ बाईपास स्थित रलावास फांटे के पास की है. टैंकर के पलटने से उसमे रिसाव शुरू हो गया था और देखते ही देखते उसमे भीषण आग लग गई थी. पुलिस व दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में टैंकर चालक ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली.