RLD leader Jayant Chaudhary gives a controversial statement on BJP during a rally in Robertsganj. Jayant Chaudhary attacks PM Modi says "Modi ko jo vote dega Usse na naukri milegi na chokri". For more information watch this video,
लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है लेकिन नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि शादी करनी है तो बीजेपी को वोट न दें अगर दिया तो फिर न तो नौकरी मिलेगी और न ही छोकरी. देखें वीडियो
#JayantChaudhary #PMModi