राजस्थान के भरतपुर की रेलवे कॉलोनी स्थित अल्लादीन का नगला में बाबा हजरत शाह झाऊ शाह की दरगाह पर 50 में उर्स के मौके पर महफिल ए कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शिरकत कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने की सराहना की. करीब 8 घंटे तक चले कव्वाली प्रोग्राम में मेरठ के आसिफ मलिक और दिल्ली की मीना वारसी के बीच कव्वाली का कड़ा मुकाबला हुआ. कव्वालों ने गजल, शायरी और गीतों के माध्यम से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो वही अल्लाह और भगवान का कव्वाली के माध्यम से चित्रण कर सभी धर्मों में आस्था प्रकट की. उर्स का समापन कुल की रस्म के साथ किया गया. इस मौके पर गद्दीनशीन बाबा मोईनुद्दीन में अतिथियों का स्वागत किया.