Makkal Needhi Maiyyam founder Kamal Haasan has stoked a possible controversy, saying Free India's first 'Terrorist was a Hindu' referring to Nathuram Godse who killed Mahatma Gandhi. Kamal Haasan again blew up the controversy over Hindu Terrorism.
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कमल हासन का बड़ा बयान आया है । बता दें कि कमल हासन ने हिंदू आतंकवाद को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है । कमल हासन ने कहा कि हिंदू था आजाद भारत का पहला आतंकवाद । बता दें कि नाथूराम गोडसे का उदाहरण देते हुए कमल हासन ने ये बड़ी बात कही है ।
#Kamalhaasan #Hinduterrorism #Nathuramgodse