51 days and 60 matches later Indian Premier League (IPL) 2019 has finally come to an end with Mumbai Indians lifting an unprecedented fourth IPL title after beating Chennai Super Kings by a narrow one run at the Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad on Sunday.Here is the final updated list of Orange cap, Purple cap, MVP, Emerging player winner as the end of the 51-day long tourney.
सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में केवल 12 मैच खेले लेकिन इसके बावजूद वह किसी एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर को सर्वाधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप से नवाजा गया। वॉर्नर ने आईपीएल के 12वें संस्करण की 12 पारियों में 69.20 की शानदार औसत और 143.86 की स्ट्राइक रेट से 692 रन बनाए। सबसे खास बात यह थी कि वॉर्नर बॉल टेम्परिंग मामले में एक वर्ष का प्रतिबंध झेलने के बाद प्रतिस्पर्धि क्रिकेट में वापसी कर रहे थे।
#IPL2019Final #PurpleCap #OrangeCap #DavidWarner #ImranTahir