Elections 2019, PM Narendra Modi - Khan market has not created my image हार्डवर्क वस हार्वर्ड पर बहस

Inkhabar 2019-05-12

Views 82

चुनाव के छठे चरण के बीच लुटियंस क्लब, मीडिया और खान मार्केट गैंग पर तंज कस पीएम मोदी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि लुटियंस क्लब, मीडिया और खान मार्केट गैंग. हर कोई उन्हें इस लोकसभा चुनाव 2019 में हराने को तैयार है. लेकिन वो ये नहीं समझते कि मोदी की छवि खान मार्केट गैंग ने नहीं बनाई है. इसको बनाने में 45 साल की तपस्या लगी है। आप इसे किसी कीमत पर बिगाड़ नहीं सकते हैं. तो मोदी विरोधियों की तुलना 'खान मार्केट गैंग' से करने पर विपक्ष ने भी कई सवाल दाग दिए. ऐसे में हमने भी सोचा कि दिल्ली के दंगल में खान मार्केट और खानपुर के अंतर को समझा जाए. कि आखिर दोनों जगह का वोटर क्या सोचता है. इंडिया और भारत का फर्क क्या है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS