इंदौर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को खंडवा के छैगांवमाखन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रत्याशी नंदकुमारसिंह चौहान के समर्थन में आयोजित इस सभा में मोदी ने कहा कि आपातकाल के समय कांग्रेस ने किशोर कुमार के गानों को रेडियो पर प्रतिबंधित कर दिया था। सभा के बाद प्रधानमंत्री इंदौर के लिए रवाना हो गए। इंदौर, खंडवा सहित मालवा-निमाड़ की सभी 8 सीटों पर सांतवें और अंतिम चरण 19 मई को वोट डाले जाएंगे।
शाम लगभग 4.45 बजे छैगांवमाखन पहुंचें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि किशोर कुमार खंडवा के थे। जब भी किशोर कुमार का नाम आता है तो खंडवा का जिक्र आता है। आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने किशोर कुमार के गानों को रेडियो पर बजाना बंद कर दिया था। वे आज यह खंडवा में आपसे वोट मांगने आ रहे हैं, आप बोलोगे कि किशोर कुमार के गाने आपने बंद कर दिए थे तो यह लोग कहेंगे कि हुआ तो हुआ।
यह भी जान लिजिए 1984 में सिक्खों के साथ अत्याचार हुआ, कत्लेआम हुआ और यह कहते हैं कि हुआ तो हुआ...और जो इन दंगों का आरोपी है उसे मंत्री बना दिया गया। भोपाल में हजारों लोगों को जहरीली गैस से मौत की नींद सुला दिया गया और इस कांड के आरोपी को सरकारी विमान से भगा दिया गया...इस पर भी यह यहीं कहेंगे की हुआ तो हुआ।