देश का सवाल में आज इसी पर चर्चा कि क्या देश में रोजगार, महंगाई और विकास जैसे मुद्दों से चुनाव नहीं जीता जा सकता. इसलिए नेता क्या सारी हदें तोड़ रहे हैं. आखिर चुनावों में गोरे और काले अंग्रेज़ों पर सियासी घमासान क्यों मचा है? क्या चुनावी फायदे के लिए बीजेपी ने सिद्धू के जुमले को रंगभेद का रूप दिया? क्या अपने बयानों की वजह से सिद्दू कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गए हैं? सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिर ‘रंग’ पर चुनावी जंग क्यों?