गुजरात के बनासकांठा में डीसा-भीलडी हाईवे पर रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर ने पीछे से दूसरे ट्रेलर को टक्कर मारी जिसके चलते उसमें आग लग गई. ट्रेलर में मौजूद ड्राइवर और उसके क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. कोयले से लोडेड ये ट्रेलर कंडला से उदयपुर जा रहा था. भयानक आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.