मध्य प्रदेश के भोपाल में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लाल परेड ग्राउंड से मतदान दल को वोटिंग सामग्री देकर पोलिंग बूथ के लिए बसों से रवाना किया जा रहा है. इसलिए शनिवार सुबह से ही रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. 12 मई को भी रूट डायवर्ट रहेगा. सुबह से ही लालपरेड ग्राउंड पर लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को लेकर रौनक देखने को मिल रही है. वहीं बसों के रवाना होने तक लाल परेड ग्राउंड से रूट डायवर्ट रहेगा. प्रदेश भर के शासकीय कर्मचारी जुटे हैं जिन्हें चुनाव ड्यूटी के लिए चिह्नित किया गया है. इन्हें 3 दिनों की खास ट्रेनिंग भी दी गई है. गर्मी में स्वास्थ्य खराब न हो इसके लिए मेडिसिन किट भी जिम्मेदारों को दिए जा रहे हैं.