Chennai Super Kings won the toss and skipper MS Dhoni elected to bowl first against Delhi Capitals. One change for CSK as Shardul Thakur replaced Murali Vijay while Delhi went in with the same squad as last time. The winner of this match will face Mumbai Indians in final on Sunday.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो 12 मई को मुंबई इंडियंस से फाइनल मैच में भिड़ेगी।