लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने सीतामढ़ी के रीगा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब किसान पीएम मोदी से मिलने जाते हैं तो उनके ऊपर लाठियां बरसाई जाती हैं. उनकी समस्याओं को नहीं सुना जाता है. लालू के लाल ने कहा कि लेकिन मोदी जी के पास किसानों से मिलने के लिए समय नहीं है, जबकि वे अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी में जरूर जाते हैं.