प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के समर्थन में आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज स्मार्टफोन बहुत सस्ते हो गए हैं, क्योंकि मोबाइल फोन अब देश में ही बनने लगे हैं. इसी तरह इंटरनेट डेटा भी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सस्ता भारत में है.