ऑटो डेस्क. इंडियन ऑटो मार्केट में अब मल्टी फीचर्स स्कूटर्स आने लगे हैं। इनमें सेंसर, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई ऐसे फीचर्स होते हैं जो कार में मिलते हैं। इतना ही नहीं, स्कूटर की सर्विस, मेंटेनेंस, स्टैंड ओपन जैसी जानकारी भी स्पीडोमीटर में दिख जाती हैं। इन सभी के साथ स्कूटर के लिए की-लेस एंट्री किट भी आने लगी है। इस किट को फिट करने के बाद स्कूटर बिना चाबी के स्टार होगा।