राजस्थान की बेटियां सीनियर वुमन्स टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखाएंगी जलवा-Rajasthan's daughters will be seen in senior women's T-10 cricket competition in grugram

News18 Hindi 2019-05-09

Views 37

राजस्थान की बेटियां क्रिकेट खेल में अपना जलवा अब हरियाणा के गुड़गांव में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगी. इसके लिए राजस्थान महिला क्रिकेट एशोसिएशन ने टीम का चयन बुधवार को किया. प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से 55 बेटियों ने राजस्थान की टीम के लिए अपनी ट्रायल दी, जिसमें हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं व चूरू जिले की 16 बेटियों का चयन कर नेशनल टीम का गठन किया, जो हरियाणा के गुड़गांव में 10 से 13 मई तक ताऊ देवीलाल इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाली ऑल इंडिया सीनियर वुमन्स टी-10 में खेलेगी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS