राजस्थान के अलवर जिले में एक युवती के साथ उसके पति के सामने हुए शर्मनाक गैंगरेप मामले में कई बातें सामने आई हैं. पीड़ित दंपती पर हुए अत्याचार को लेकर पुलिस की लापरवाही और बदमाशों की दरिंदगी से जुड़ी तमाम बातें चौंकाने वाली है. पीड़ित युवती ने बताया है कि जब पति के साथ वो बाइक पर जा रही थी तभी उनका पीछा करते हुए पांच युवक भी मोटरसाइकिलों पर सवार आ रहे थे. सड़क पर ही बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी और एक जगह सुनसान सड़क देखकर उन्होंने रास्ता रोक लिया. इसके बाद सड़क से दूर टीलों में ले गए और कई बार विनती पर भी बदमाशों ने उन्हें नहीं छोड़ा. यहां सुनिए शर्मसार कर देने वाली घटना की आपबीती पीड़िता की जुबानी...