MS Dhoni and his Chennai Super Kings (CSK) took on Mumbai Indians (MI) in the first qualifier, it was not only the teams' managements who were wondering what to do after winning the coin toss.Just before the match, the students at the reputed Indian Institute of Technology (IIT) Madras were asked to help MS Dhoni make a decision based on the scientific facts and figures. The students of IIT Madras (IIT-M) were asked to make the call during an examination.
धोनी की लोकप्रियता से चेन्नई का आईआईटी जैसा प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान भी अछूता नही रहा है। विषय को प्रसांगिक और रोचक बनाने के लिए आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर विग्नेश ने धोनी से सम्बंधित सवाल पूछा है। उन्होंने अपने विद्यार्थियों से धोनी के एक मैच का उदाहरण देते हुए सवाल किया,यदि एमएस धोनी टॉस जीतते हैं, तो आप पहले बल्लेबाजी या फील्डिंग में से उन्हें क्या करने की सलाह देंगे।"
#IPL2019 #MSDhoni #CSK #IIITMadras #QuestiononDhoni