किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आएगी ये पनडुब्बी

DainikBhaskar 2019-05-07

Views 4.9K

भारतीय नौसेना ने सोमवार को मजगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) में चौथी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन वेला लॉन्च की। प्रोजेक्ट-75 के तहत भारत छह सबमरीन तैयार करने पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाकी दो सबमरीन आईएनएस वागीर और आईएनएस वागशीर पर काम एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है। यह पनडुब्बी दुश्मन को ढूंढकर उस पर सटीक निशाना लगा सकती है। युद्ध के दौरान यह पनडुब्बी सुरक्षित और आसानी से दुश्मनों को चकमा देकर बाहर निकल सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS