Krunal Pandya sends Shane Watson back for 10, That's another MI spinners picking a wicket inside the powerplay. Shane Watson tries to pull a half-tracker from Krunal Pandya into the mid-wicket stands. All that he manages to do is to lob it to the mid-on fielder. Huge blow for CSK as Watson departs for 10. Mumbai Indians spinners have rocked Chennai Super Kings here.
रोहित ने इल मैच में तीन स्पिनर खिलाए हैं और शुरुआत में तीनों स्पिनर ने रोहित के फैसले को सही ठहराते हुए चेन्नई के टॉप तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया। रैना के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज वाटसन भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और क्रुणाल की गेंद पर आउट हो गए। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर शेन वाटसन ने मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे लेकिन जयंत यादव ने पीछे की तरफ भागते हुए शानदार कैच पकड़ लिया। वाटसन ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 10 रन बनाए।
#IPL2019 #CSKvsMI #ShaneWatson #KrunalPandya