वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इस सभा में कोई भाजपाई है और वह खुफिया रिपोर्टिंग करने आया है तो कान खोल कर सुन लो. तेजस्वी ने कहा कि भले ही भाजपा वालों ने साजिश के तहत लालू प्रसाद यादव को जेल में डाल दिया है, लेकिन अभी भी उनका बेटा चट्टान की थरह खड़ा है. लालू के लाल ने कहा कि प्रदेश के जनता मेरे साथ है और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.