returning officer accused of voting in BJP favor
अमेठी। स्मृति ईरानी के राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप के बाद अमेठी के मुसाफिरखाना में पीठासीन अधिकारी पर भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगा है। कांग्रेस समर्थकों ने अधिकारी को बंधक बना लिया और जमकर नारेबाजी की। सेक्टर मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने अधिकारी को इस शर्त पर छोड़ा कि उन्हें पोलिंग बूथ से हटाया जाए। सक्षम अधिकारियों ने अधिकारी की जगह दूसरे अधिकारी को कमान सौंपते हुए आरोपित अधिकारी को तहसील भेज दिया।