भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा में फैनी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। प्रधानमंत्री ने इन क्षेत्रों में हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लिया। फैनी के कारण ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 34 लोगों की मौत हो चुकी है। बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत करने के लिए राज्य के गवर्नर गनेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहुंचे थे। फैनी तूफान से मची तबाही के बाद ओडिशा में अब स्थिति सामान्य होने लगी है। रविवार से राज्य में रेलवे यातायात शुरू हो गया। तूफान के चलते रेलवे ने 223 ट्रेनों को रद्द कर दिया था।