नागौर लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक जारी है. .नागौर जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव बासनी में बुर्का पहनी हुई महिलाएं बूथ केंद्रों पर पहुंच रही है और अपने मत का प्रयोग कर रही है. बासनी गांव में पुरुषों की तुलना में काफी अधिक संख्या में महिलाएं बूथ केंद्रों पर पहुंच रही हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव की तुलना में बासनी में मतदान के प्रति रुझान कम नजर आ रहा है, लेकिन बुर्का पहनी हुई महिलाओं की बूथ केंद्रों पर मौजूदगी की यह बताती है कि अल्पसंख्यक गांव बासनी में मतदान के प्रति जागरूकता है. फिलहाल नागौर में मतदान शांतिपूर्वक जारी है.