लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 6 मई को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी के तहत दौसा जिले में पांच महिला बूथ बनाए गए हैं. दौसा जिला मुख्यालय पर आयुर्वेद विभाग मतदान केंद्र को महिला बूथ बनाया गया है. महिला बूथ का जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने दौरा किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र की व्यवस्थाएं देखी. इस मतदान केंद्र पर सभी कार्मिक महिलाएं हैं.