साथ ही तेजप्रताप यादव ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से उलझते हुए उन्हें भला बुरा भी कहा. तेजप्रताप ने स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग लालू परिवार को तोड़ना चाहते हैं. बैनर पर अपनी तस्वीर न देखकर तेजप्रताप इतने भड़के हुए थे कि अपनी मां के सामने ही कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की करने लगे. कई कार्यक्रता से हथाबाही भी हो गई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने भी तेजप्रताब पर हाथ उठा कर भला बुरा कहा.