बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय शनिवार को दिल्ली में थे। जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बाद भी देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। इंडिया गेट पर भारतीय जनता पार्टी के अभियान 'सातों सीटें मोदी को' में मशाल लेकर चल रहे विवेक ने कहा- भारत का इतिहास दर्शाता है कि जब भी किसी शहजादे या किसी विदेशी ने हमारे ऊपर शासन किया है, उन्होंने हमें लूटा है। अब सभी नागरिकों और सभी चौकीदारों ने ठाना है कि देश को फिर से लूटने नहीं दिया जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता ने अपनी बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में मोदी की भूमिका निभाई है।