बॉलीवुड डेस्क. फकीरा सॉन्ग की लाॅन्चिंग पर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टार कास्ट मौजूद रही। इस दौरान टाइगर ने फिल्म को लेकर साेशल मीडिया पर बनाए जा रहे मीम्स के बारे में अपनी बात रखी। टाइगर ने कहा कि हमें यह मीम मिलते रहते हैं। इससे यह पता चल रहा है हमारी फिल्म लोगों पर असर कर रही है। वहीं अनन्या पांडे ने फिल्म में वरुण के साथ डांस करने की इच्छा जाहिर की। अनन्या ने करण को मैसेज देते हुए कहा- अभी फिल्म रिलीज में कुछ टाइम है अगर कोई गाना बन सकता है तो प्लीज बनाईए।