देश में चुनाव के वक्त मज़हबी सियासत बहुत मायने रखती है, यही वजह है कि सभी महज़ब के लोगों को लुभाने के लिए पार्टी अपने अपने स्टार प्रचारक जगह-जगह भेज रही है, इसी कड़ी में आज मुस्लिम वोटों को आकर्षित करने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जयपुर पहुंचे, रामगंज में एक चुनावी सभी में जनता से रूबरू हुए, सभा के बाद नकवी ने कहा कि बीजेपी पूरे 130 करोड़ देशवासियों को साथ लेकर चलती है, लेकिन उनके कार्यकाल में बढ़े मॉब लिंचिंग के सवाल उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी तरह के अपराधिक कृत्य का समर्थन नहीं करेगी.