Congress chief Rahul Gandhi on Saturday morning declared “it was clear the BJP was losing the Lok Sabha polls”.Addressing a press conference at the Congress headquarters in Delhi, Rahul Gandhi said it was the “assessment” of the Congress party that the BJP was losing.Watch video,
राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा चुनाव खत्म हो गया है और साफ है कि मोदीजी हार रहे हैं। मुख्य मुद्दे रोजगार, किसान, प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार, देश के संस्थानों पर हमले हैं। हमारी पोलिंग साफ बता रही है कि भाजपा हार रही है।
#Elections2019 #RahulGandhi #PMModi