बॉलीवुड डेस्क. भोपाल में एक इवेंट के दौरान गीतकार जावेद अख्तर ने बुर्के और घूंघट पर प्रतिबंध लगाने का विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद करणी सेना जावेद से खासी नाराज है। महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो जारी कर 3 दिन में जावेद से माफी मांगने कहा है। अगर जावेद ऐसा नहीं करते हैं तो करणी सेना ने उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी दी है।