congress leader announces peace party will support congress in ls polls 2019
बाराबंकी। बाराबंकी में कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉक्टर पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया कांग्रेस की ओर से लोकसभा के प्रत्याशी हैं। कहने को यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है और एक दूसरे पर हावी होने के लिए सभी दल प्रयासरत हैं। इस बीच पीएल पुनिया ने ऐसा दांव चल दिया, जिसकी काट कर पाना विरोधियों के लिए असम्भव सा लग रहा है। दरअसल, पुनिया ने बाराबंकी में मतदाताओं के बीच खासी पकड़ बना चुकी पीस पार्टी को अपने पाले में कर सबको चौंका दिया। जब तक यह बात किसी तक पहुंचती तब तक पुनिया ने पीस पार्टी को अपने पाले में करने की घोषणा भी कर दी।