वाराणसी. चुनाव आयोग ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के दोनों नामांकन रद्द कर दिए हैं। तेज बहादुर ने दो नामांकन दाखिल किए थे। पहला निर्दलीय और दूसरा सपा से टिकट मिलने के बाद। सरकारी नौकरी से बर्खास्त होने के बाद तेज बहादुर ने आयोग से चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं ली थी, जो कि आवश्यक होती है। ऐसे में आयोग ने कानूनी सलाहकार मंडल के चर्चा के बाद उसका नामांकन रद्द कर दिया।
तेज बहादुर ने आरोप लगाया- मेरा नामांकन डीएम पर दबाव बनाकर रद्द करवाया गया है। यह गलत तरीके से किया गया है। मुझे मंगलवार शाम सबूत देने के लिए कहा गया था और मैंने ऐसा किया भी। इसके बावजूद मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया। मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा।