कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेजी से चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी सिलसिले में प्रियंका गांधी बुधवार को मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पहुंची, जहां प्रियंका ने सलोन कस्बे में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए इमोशनल कार्ड खेला. प्रियंका ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे अपने हो, मैंने जो भी राजनीति सीखी है वह यहीं तो सीखी है. सबसे पहले यहां आकर आपसे डांट खाती हूं.