अमेठी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भाई राहुल गांधी के चुनाव प्रचार के लिए दो दिनों से अमेठी में हैं। मंगलवार को वो तिलोई विधानसभा में जनसंपर्क कर रही थीं, तभी बच्चों की टोली प्रियंका के पास पहुंच गई। बच्चों ने 'चौकीदार चोर है' नारे लगाए। बच्चों के जज्बे को प्रियंका देखती रहीं, लेकिन तभी बच्चों ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बात कह दी। यह सुन प्रियंका ने मुंह पर हाथ रखते हुए बच्चों को ऐसा कहने से रोका। कहा- मुझे यह सब अच्छा नहीं लगता। प्रियंका ने बच्चों को अच्छा व्यवहार करने के साथ अच्छे बनने की सलाह दी।